लोकसभा में विपक्ष पर हमला बोलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम राज्यसभा में भी विपक्षी दलों पर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि जनगणना और एनपीआर, सामान्य प्रशासनिक गतिविधियां हैं जो देश में पहले भी होती आयी हैं लेकिन राजनीतिक मजबूरियों के कारण आज इसका विरोध किया जा रहा है। जनगणना में हर बार सवालों में फेरबदल होता है, यह प्रशासिनक प्रक्रिया है और इस बारे में अफवाह न फैलाई जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण 130 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करता है। पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग इतनी जल्दी पुराने कारनामे नहीं भूलते हैं।
राजनीतिक मजबूरियों के कारण हो रहा NPR का विरोध: मोदी