सुकमा में नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर ग्रामीण को मार डाला, गांव में फेंका शव

सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने मंगलवार देर रात जन अदालत लगाकर एक ग्रामीण की हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को गांव में फेंक दिया। नक्सलियों ने ग्रामीण पर पुलिस से मुखबिरी करने और माओवादियों पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। घटना फूलबगड़ी थाना क्षेत्र की है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के मुताबिक, फूलबगड़ी क्षेत्र में बड़ेसट्‌टी के सिगानपारा निवासी पोडियम सिंगा का नक्सली अपहरण कर ले गए थे। इसके बाद बुधवार सुबह गांव में ही उसका शव सड़क पर पड़ा मिला। शव के पास ही नक्सलियों का फेंका पर्चा भी पुलिस को मिला है। इस पर्चे में नक्सलियों ने पोडियम पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया है। साथ ही बताया है कि जन अदालत लगाकर उसे सजा दी गई है। ग्रामीण पोडियम सिंगा की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए केरलापाल एरिया कमेटी ने पर्चा जारी किया। इस पर्चे में नक्सलियों ने लिखा है की पोडियम सिंगा 2017 से पुलिस का मुखबिर बनकर संगठन के खिलाफ सूचना दे रहा था। जिसके एवज में पुलिस उसे पैसा दे रही थी। इसलिए 7 अप्रैल को जन अदालत लगाकर इसकी हत्या कर दी गई है। एसपी शलभ सिन्हा ने हत्या की पुष्टि की है। 



Popular posts
अधिक वायु प्रदूषण क्षेत्र में रहने वाले लोगों पर कोरोना से मरने का अधिक खतरा: शोध
सोशल मीडिया एजेंसियों को जिम्मेदार और जवाबदेह बनाना जरूरी है: लोकसभा अध्यक्ष
Image
जिलाधिकारी ने की व्यापारियों के साथ बैठक कहां लॉक डाउन में सहयोग करें व्यापारी प्रशासन है उनके साथ लॉक डाउन का सही प्रकार पालन करें आम जन, अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले - जिलाधिकारी
Image
खैरागढ़ यूनिवर्सिटी के छात्र ‘तुम पास-पास रहो ना...लॉकडाउन का पालन करो ना' गाकर जागरूक’ कर रहे