अफसर रिश्वत ले और बॉस को पता ना हो: बीजेपी

सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओएसडी) गोपाल कृष्ण माधव को सीबीआई ने दो लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है। इसके बाद से बीजेपी और आप नेताओं के बीच जंग तेज हो गई है। बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्वीट करके कहा है कि जीएसटी के केस में 2 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए सीबीआई ने गिरफ्तार किया। 10 लाख की कुल रक़म तय हुई थी। ऐसे व्यापारियों का शोषण कर रही थी AAP की सरकार। केजरीवाल ने चुपी साधी!


एक और ट्वीट में अमित मालवीय ने कहा है कि डिप्टी सीएम के ऑफिस में कोई भी ओएसडी अपने राजनीतिक बॉस की जानकारी के बिना रिश्वत स्वीकार नहीं कर सकता। केजरीवाल और सिसोदिया पर पहले भी भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे हैं।